संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Sun, 10 Sep 2023 01:57 AM IST
चंदौसी। कार्रवाई नहीं करने के बदले में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के आरोप में जनेटा बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता (जेई) मुलायम सिंह यादव को निलंबित कर दिया है। वायरल ऑडियो के आधार पर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने उनको निलंबित करते हुए विद्युत वितरण मंडल संभल कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
आरोप है कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों जनेटा, मऊअस्सू, प्रह्लादपुर व अन्य गांवों में बिजली की चेकिंग की थी। बिजली चेकिंग में कुछ स्थानों पर चोरी व अन्य कमियां पकड़ी गई थीं। इन मामलों में कार्रवाई करने के बजाए समझौते के प्रयास किए गए हैं। मध्यस्थ व्यक्ति से जेई की कई बार फोन पर बात हुई।
कार्रवाई न करने व अन्य समझौतों को लेकर आठ से दस हजार रुपये की मांग की गई। जेई व मध्यस्थ व्यक्ति बार-बार पैसों की व्यवस्था करने व किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की बात कर रहे हैं। जेई और मध्यस्थ के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। जेई का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल होेने जानकारी अधीक्षण अभियंता को मिली। अधीक्षण अभियंता ने इसे प्रथम दृष्टया कदाचार का मामला मानते आरोपी जेई को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।