मुरादाबाद।
देहात सर्किल के एक्सईएन कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के किसानों ने बिजली समस्याओं को लेकर धरना दिया। 21 अगस्त को दिए गए ज्ञापन के आधार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी को लेकर किसान भड़क गए और रोड जाम करने पर अड़ गए। पहले किसान अपनी समस्याएं लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे लेकिन अधिकारी वहीं नहीं थे।
धरने की सूचना पर एडीएम, सीओ सिविल लाइंस, एसीएम, जिला कृषि अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी पहुंचे। विद्युत निगम के एक्सईएन द्वितीय व एक्सईएन तृतीय के सामने किसानों की समस्याओं पर वार्ता की और समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान मान गए और तय हुआ कि संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को नए डीएम से मिलकर अपनी समस्याओं के निस्तारण की अपील करेगा। किसानों ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता से व्यवहार सुधारने की अपील की। संगठन की मांग है कि निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ किए जाएं। देहात क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए और जर्जर तार बदले जाएं। विद्युत चोरी के मामलों में फंसाकर विजिलेंस केस बनाकर किसानों का शोषण बंद किया जाए।धरना प्रदर्शन में डॉ. नौ सिंह, मनोज चौधरी, डॉ. चरण सिंह प्रदेश, ऋषिपाल सिंह, गौरव सिंह तोमर, दीपक चौधरी, शुभम राठी समेत तमाम किसान शामिल रहे।