मुरादाबाद।
जिले में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। बुधवार को बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के चाचा हाजी मोहम्मद सुलेमान (62) की डेंगू से मौत हो गई।
ग्राम मोहम्मद इब्राहिमपुर निवासी सुलेमान कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें चार दिन पहले बुखार आया था। बुधवार शाम हालत बिगड़ी और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हाजी सुलेमान के बड़े भाई हाजी मोहम्मद इरफान बिलारी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2012 में विधायक रह चुके हैं। दूसरी ओर गिंदोड़ा गांव में सोमपाल की पत्नी चंद्रवती की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने मुरादाबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। मंगलवार की देर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। छजलैट क्षेत्र के गांव कुड़ामीरपुर की रहने वाली 12 वर्षीय छात्रा गौरी पुत्री नन्हें की भी बुखार से मौत हो गई। उसे चार दिन पहले बुखार हुआ था। मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। क्षेत्र के पूर्व प्रधान नादिर अली ने बताया कि गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं।
ठाकुरद्वारा के कमलापुरी खालसा गांव निवासी किसान नरेश सिंह(55) की भी बुखार से मौत हो हई। नरेश को पांच दिन पहले बुखार आया था, परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी प्लेटलेट्स लगातार कम होती रहीं।
बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं कुंदरकी के नरौदा गांव में सीमा (45) ने भी बुखार से दम तोड़ दिया। उनके पति बहार हुसैन ने बताया कि सीमा को 12 दिन से बुखार था। पहले मैनाठेर में इलाज चला, मुरादाबाद के अस्पताल में मैता हुई।
शहर के कई निजी अस्पतालों में बेड फुल
बुखार और डेंगू का कहर इस तरह है कि सरकारी अस्पताल के अलावा कई निजी अस्पतालों में भी बेड फुल हो चुके हैं। एकता कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार (30) को डेंगू की पुष्टि हुई। उनके रक्त में प्लेटलेट्स 40 हजार रह गई थीं। उनके परिजन मंगलवार देर रात एपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे वहां बेड फुल थे। इसके बाद लाइनपार हर्ष नर्सिंग होम व एक अन्य नर्सिंग होम में भी बेड नहीं मिला। इसके बाद मरीज को गांधी नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस तरह और भी कई मरीज अस्पतालों में बेड के लिए परेशान हो रहे हैं।
अब तक जिले में डेंगू के 896 मरीज
बुधवार को जिले में डेंगू के 37 नए मरीज मिले हैं। अब तक मिले मरीजों की संख्या 896 हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि इसमें कुछ मरीज दूसरे जनपदों के भी हैं। सभी से संपर्क कर उनकी स्थिति जानी जा रही है। जिन मरीजों को चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
– अब तक जिले के विभिन्न गावों में 638 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जा चुके हैं। हमारी टीम एंटी लार्वा छिड़काव भी कर रही है। लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इतनी सी सावधानी से डेंगू से बचा जा सकता है। – डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ