मुरादाबाद।
बीजना गांव में बुखार नहीं थम रहा है। डेंगू के 20 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को शिविर लगाकर 178 लोगों की जांच की। इनमें से 43 को बुखार था, जबकि एक मरीज में कार्ड टेस्टिंग से डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा गया है। जिला मलेरिया अधिकारी से कहकर गांव में फॉगिंग कराई गई है।
ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को मुरादाबाद-ठाकुरद्वार मार्ग स्थित बीजना गांव में डेंगू के 20 मरीज मिले थे। तब से स्वास्थ्य महकमा गांव में बीमारी पर रोकथाम के लिए जुटा हुआ है। घरों में जमा पानी के कारण डेंगू का मच्छर पनपने और बीमारी फैलने की बात कही जा रही है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि लोगों ने घरों में कूलर की महीनों से सफाई नहीं की है। छोटी-छोटी जगहों पर पानी जमा था, जिसकी वजह से मच्छर पनप गए। लोगों को सलाह दी गई है कि घर में व आसपास साफ सफाई रखें। रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं। दूसरी ओर जिला अस्पताल की ओपीडी में भी बुखार के मरीजों की कतार लगी हुई है। हर दिन 100 से ज्यादा मरीज बुखार की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।