मुरादाबाद। मुरादाबाद-डींगरपुर रोड पर स्थित रतनपुर कलां गांव बुखार से तप रहा है। यहां घर-घर बुखार के मरीज हैं। किसी को डेंगू, किसी को टाइफाइड तो किसी की वायरल बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गई हैं। लोग घरों में ही ड्रिप चढ़वा रहे हैं। गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था झोलाछाप के भरोसे चल रही है, जबकि सेहत महकमा बेखबर बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि दो दिन में गांव में छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाने नहीं पहुंची है। गांव में फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव भी नहीं किया गया है। जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है, इसके कारण बीमारियां फैल रही हैं। शनिवार को गांव टीम पहुंची तो नीतू रघुवंशी (45) चार दिन से बुखार पीड़ित पाई गईं। स्थिति ज्यादा खराब हुई तो गांव में ही झोलाछाप से इलाज शुरू किया। अब घर में उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है। उनके बेटे अभय (18) को भी सात दिन बुखार रहा और ड्रिप चढ़ीं, हालांकि अब वह ठीक है।
इसी तरह सैनी मोहल्ले में रतनलाल (30) चार दिन से, विशाल (18) पांच दिन से राधा (20) सात दिन से बीमार हैं। उनके भी ड्रिप लगी है। सरकारी अस्पताल की दवा दो दिन काई लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। अब झोलाछाप से दवा ले रहे हैं। हीरावती (40) व उनका बेटा अर्जुन (15) पांच दिन से बीमार है। पति अकेले दोनों की देखभाल कर रहे हैं। घर में खाना बनाने की भी परेशान हो गई है। इनके अलावा प्रेमवती (60), बब्लू (35), लक्ष्मी (40) व उनके बेटे पंकज (10) को डेंगू है। रतनपुर कलां के सैनी मोहल्ले में ही कुंवरपाल (44) व उनकी बेटी काजल (16) को छह दिन से बुखार है। पिछले दो दिन से दोनों बिस्तर पर हैं और उन्हें ड्रिप चढ़ रही हैं। वहीं सचिन (16), कृष्णा (40), अंकित(14), कंचन (45) की भी यही स्थिति है। गांव में 100 से ज्यादा लोगों को फ्लूड चढ़ाया जा रहा है।
पंचायत घर में शिविर लगे तो ग्रामीणों को मिले राहत
गांव निवासी कुसुम, जावित्रि, रामकली, रजनी, वीरपाल, होरी लाल, छोटे आदि का कहना है कि सरकारी डॉक्टरों की टीम गांव में शिविर लगाने नहीं आई है। यदि गांव के पंचायत घर में शिविर लगे तो ज्यादा संख्या में लोग परीक्षण करा सकेंगे और दवा ले सकेंगे। इसके अलावा लोगों ने गांव में गंदगी पर रोष जताया है। प्रधान स्तर से कभी साफ सफाई न कराने का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि बुखार के कारण ही शुक्रवार चार घरों से एक साथ अर्थी उठी थी। इसके कारण लोगों में बुखार को लेकर डर बना हुआ है।