मुरादाबाद।
जिले में बुखार के कारण लोगों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को कुंदरकी व अगवानपुर से मौत के तीन मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर डिले में डेंगू के 27 नए केस मिले हैं। अब तक मिले मरीजों की संख्या 859 हो गई है। मंगलवार को मिले मरीजों में पांच दूसरे जनपदों के हैं।
मंगलवार को कुंदरकी के गांव मानकपुर में निवासी वृद्धा अख्तरी बेगम (100) का बुखार से निधन हो गया। उनके बेटे हाजी इलियास ने बताया कि उनकी वह गांव की सबसे बुजुर्ग महिला थीं। उन्हें चार दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया लेकिन हालत में सुधार नही हुआ और उनकी मौत हो गई। ठाकुरद्वारा के गांव बंकावाला निवासी कलुआ (60) को सात दिन पहले तेज बुखार आया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह गांव सुल्तानपुर मुंडा में बुखार से कमलेश सैनी (35) पत्नी सोमपाल सिंह की मौत हुई है। उन्हें तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। परिजनों ने पहले उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो मुरादाबाद के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज शुरू होने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
– स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में डेथ ऑडिट कर रही है। इसके अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम प्रधान, नगर निगम समेत तमाम विभागों व जिम्मेदार लोगों को साथ जोड़ा गया है। जिससे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मदद मिल सके। 13 अक्तूबर से दस्तक अभियान शुरू होगा।
– डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ