मुरादाबाद। कटघर के लाजपत नगर में एक क्लीनिक में इलाज के दौरान बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया है।
नागफनी के नवाबपुर निवासी मोनी सैनी की शादी कटघर के डबल फाटक निवासी शिवम सैनी के साथ हुई थी। पिछले कई दिन से उसे बुखार था। मोनी के भाई ब्रजेश ने बताया कि मोनी को 27 अगस्त को लाजपत नगर स्थित होम्योपैथिक डॉ. बीपी राय के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। भाई का कहना है कि लगातार उसकी हालत खराब हो रही थी। प्लेटलेट्स कम हो गए थे। डॉक्टर को इसकी जानकारी दी गई लेकिन वह घूमने के लिए चले गए।
इसी दौरान मोनी को सांस लेने में दिक्कत हुई और उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर मोनी के मायके और ससुराल से लोग आ गए और उन्होंने हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। क्लीनिक बिना पंजीकरण के ही चल रहा था। थाना प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।