मुरादाबाद/कुंदरकी।
कुंदरकी के ग्राम गुरेर निवासी शफीक अहमद की पत्नी चमन (42) की बुखार से मौत हो गई। उसे आठ दिन पहले बुखार आया था, जिसको सामान्य झोलाछाप से इलाज कराया लेकिन आराम नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पाकबड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि चमन के खून की जांच कराई तो प्लेटलेट्स काफी कम आए थे। डॉक्टरों ने उसे डेंगू पीड़ित बताया था। वहीं जिले में डेंगू के 19 नए मामले सामने आए हैं। अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 294 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डिलारी, भोजपुर, ठाकुरद्वारा, टांडा आलम, खबरिया भूड़, मछरिया, गोविंदपुर कलां, भोजपुर, सिरसवां गौड़, कुंदरकी, ताजपुर, अगवानपुर, पाकबड़ा, कांठ व शहर में शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
200 से ज्यादा बुखार के मरीजों की डेंगू व मलेरिया जांच के लिए सैंपल लिए गए। किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। पॉजीटिव मिले मरीजों में जयंतीपुर निवासी 18 वर्षीय बिलाल, भदौरा निवासी 25 वर्षीय शिवानी, सेरुआ चौराहा निवासी 33 वर्षीय रजनी, कांशीरामनगर निवासी 25 वर्षीय अंकित, महमूदपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित सिंह, चक्कर की मिलक निवासी आठ वर्षीय रागिनी शहर निवासी छह वर्षीय अरबिश, 30 वर्षीय रचना, 31 वर्षीय रेनू, पार्कर कंपाउंड निवासी 55 वर्षीय बबिता, विजय नगर निवासी 36 वर्षीय मनीषा, कटघर निवासी 73 वर्षीय राकेश तिवारी, मूंढापांडे निवासी 17 वर्षीय बुशरा, पीतलनगरी निवासी 27 वर्षीय वीरेश, पुलिस लाइन निवासी 27 वर्षीय मुकुल सिंह, बाजार गंज निवासी 23 वर्षीय मयंक, बलदेवपुरी निवासी 34 वर्षीय अंजलि, मंडी चौक निवासी 60 वर्षीय सुनील कुमार शामिल हैं।