मुरादाबाद। भारी बारिश के कारण पहले ही कई ट्रेनें प्रभावित हैं। बुढ़वल-सीतापुर में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 15 ट्रेनें और निरस्त की गई हैं। इससे रेल यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई हैं। करीब 50 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरलॉकिंग कार्य 18 जुलाई तक चलेगा। इसके चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इनके अलावा (22551) डिब्रूगढ़-जलंधर एक्सप्रेस 14 जुलाई को डिब्रूगढ़ स्टेशन से तीन घंटे देरी से चलाई जाएगी। (15273) सत्याग्रह एक्सप्रेस 14 जुलाई को रक्सौल स्टेशन से 100 मिनट देरी से चलाई जाएगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी है।
ये ट्रेनें की गई हैं निरस्त
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक कब तक रद्द
05459/60 सीतापुर-शाहजहांपुर एक्सप्रेस 11 से 18 जुलाई
05231 बरौनी-आनंदविहार एक्सप्रेस 13 जुलाई
05274 अमृतसर-समस्तीपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई
05232 आनंदविहार-बरौनी एक्सप्रेस 14 जुलाई
05267 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
05268 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 16 जुलाई
15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 11 से 17 जुलाई
14618-17 जनसेवा एक्सप्रेस 11 से 17 जुलाई
15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 11 से 18 जुलाई
14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 जुलाई
15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जुलाई
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 17 जुलाई
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 16 जुलाई