मुरादाबाद। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के घर से अवैध मैगजीन और आठ लाख रुपये की बरामदगी के मामले में इंस्पेक्टर ने अपने बयान अदालत में दर्ज कराए हैं। जिनसे बचाव पक्ष की ओर से जिरह पूरी की गई। अदालत ने मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त लगा दी है।
सिविल लाइंस थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि वह एक अन्य मुकदमे की छानबीन के लिए पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के घर गए थे, जहां तलाशी के दौरान उनके घर से एक मैगजीन और आठ लाख रुपये बरामद किए गए थे। परिवार के लोगों से इस संबंध में पूछा गया तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए थे। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई जनपद न्यायाधीश की अदालत में की जा रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह के अदालत में बयान दर्ज किए गए। जिनसे बचाव पक्ष की ओर से जिरह पूरी की गई। अदालत ने मुकदमे के अन्य गवाह को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 23 अगस्त लगा दी है।