मुरादाबाद। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुरादाबाद जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपदों के पुलिस कप्तान, एसपी और सीओ को दिशा-निर्देश दिए।
एडीजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में धर्म गुरुओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कराकर संवाद स्थापित कराया जाए। जोन के सभी जनपदों में कांवड़ यात्रा का रूट निर्धारित किया जाए। त्योहारों पर कोई नई परंपरा नहीं पड़नी चाहिए। पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाए। सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी की जाए। भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए।
इस दौरान एडीजी ने गोकशी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि इन घटनाओं में संलिप्त लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाए। धर्मांतरण से संबंधित केसों में गुण-दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र निस्तारण किया जाए। पार्क, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर व मॉल पर लगातार गश्त की जाए। श्रावण मास के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का कड़ाई के साथ पालन करवाएं। इस दौरान डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी यातायात संतोष कुमार गंगवार और सभी सीओ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे।