मुरादाबाद। मझोला के जयंतीपुर में रहने वाली महिला की गर्दन पर उसके भाई ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें महिला घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घायल महिला मंजू पत्नी चेतन ने बताया कि रविवार रात उसके भाई नेत्रपाल ने जयंतीपुर स्थित अपनी दुकान पर कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया। इस दौरान नेत्रपाल ने महिला पर दबाव बनाया है कि जेल में बंद अपने बेटे की जमानत करा ले। महिला ने इसका विरोध किया और कहा कि वह बेटे की जमानत नहीं कराएगी। वह जेल से बाहर आने के बाद फिर से नशा करने लगेगा।
आरोप है कि इस बात पर भाई भड़क गया और महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान नेत्रपाल ने महिला की गर्दन पर चाकू से हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस महिला को जिला अस्पताल ले गई और उसका उपचार व मेडिकल कराया। पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।