मुरादाबाद। भाकियू (टिकैत) ने जिला प्रशासन के समक्ष बिजली की ओवरलोडिंग, विद्युत चोरी और जर्जर तारों को बदलने की समस्याएं रखीं। डीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उनको हल करने का आश्वासन दिया।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। किसान नेताओं ने बताया कि विद्युत विभाग ने किसानों की मर्जी के बगैर ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर लगाए हैं। दलपतपुर बिजली घर में ओवरलोडिंग की समस्या से किसान परेशान हैं। जर्जर तारों को बदला नहीं जा रहा है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं हो रही है। विद्युत चोरी हो रही है। इस कारण किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
इस मामले में डीएम ने संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसानों ने किसान सम्मान निधि, छुट्टा पशुओं की समस्याओं पर भी चर्चा की। डीएम ने बताया कि छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों को छुट्टा पशुओं की गिनती रखने और उनको गोशालाओं में रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक गोशाला की देखभाल के लिए दस ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी दी गई है। किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा एवं रोगों के चलते गन्ने की फसल बर्बाद हो रही है। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करना होगा। डीएम ने एलडीएम को बैंक पासबुक में पैसे के लेनदेन की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी विभाग द्वारा शासनादेश के विरुद्ध कार्य किया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम प्रशासन गुलाब चंद, डीएफओ सूरज, डीसीओ, बिजली, कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी, किसान नेता, डॉ. नो सिंह, डॉ. चरन सिंह, मनोज चौधरी, ऋषिपाल सिंह, ज्ञानेंद्र शर्मा, नरेश प्रताप एवं अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।