मुरादाबाद। एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विराट जीत का महानगरवासियों ने जश्न मनाया। रामगंगा विहार, लाइनपार समेत कई इलाकों में लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद लिया। पहले विराट और राहुल के शतक पर आतिशबाजी हुई फिर कुलदीप के पांच विकेट लेने की खुशी में। जब मैच भारत की झोली में आ गया तो लोगों का उत्साह चरम पर था।
किसी ने होम थियेटर पर मौका-मौका गाना बजाया तो कोई भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहले पटाखे जलाता दिखा। सोनकपुर स्टेडियम, स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों ने मैच का लुत्फ लिया। कोर्ट रोड, लाजपत नगर, भूड़े का चौराहा आदि क्षेत्रों में दिन भर स्क्रीन पर लोगों का जमावड़ा रहा। जबकि रात में भारत के मैच जीत जाने पर बुध बाजार कुंवर सिनेमा के पास लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। विराट और केएल राहुल के शतक के किस्से सबकी जुबान पर थे। चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदबाजी की भी लोगों ने खूब सराहना की। डीएसए सचिव विजय गुप्ता, कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी आदि ने शहर में खिलाड़ियों के साथ मैच का आनंद लिया। वहीं भारत की जीत पर बुध बाजार में सोनू छाबड़ा, मनोज खंडेलवाल, रोहित कालरा, राहुल गगनेजा, मनीष कोहली, पार्थ खंडेलवाल, गर्व कोहली, नरेंद्र यादव, मोहम्मद कासिम, अब्दुल करीम, तनुज रस्तोगी ने आतिशीबाजी की।