Moradabad News: भारी बारिश से डूब गए ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिए, 31 ट्रेनें रद्द

Moradabad News: भारी बारिश से डूब गए ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिए, 31 ट्रेनें रद्द


मुरादाबाद। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से ट्रैक पर पानी आ जाने से रेल संचालन ठप हो गया। मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वालीं 31 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है। कुछ ट्रेनें बदले रेल मार्ग से गुजारी गई हैंं। आने वाले दिनों में भी रेल संचालन पर असर पड़ने की संभावना है।

जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पानी आने की वजह से आला हजरत एक्सप्रेस (14312) को वाया दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली साहिबाबाद से गाजियाबाद होकर मुरादाबाद भेजा गया। बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस वाया दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-सहिबाबाद से गाजियाबाद होकर गुजारी गई। अवध असम एक्सप्रेस को वाया साहिबाबाद नई दिल्ली-किशनगंज भेजा गया। इनके अलावा काठगोदाम-दिल्ली (15036) को मुरादाबाद में रोका गया। कोटा-देहरादून को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। नई दिल्ली देहरादून (12055) को हरिद्वार में रोका गया। इनके अलावा मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर 17 ट्रेनें और रोकी गईं हैं।

ये ट्रेनें रहीं रद्द

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम

12056 देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12055 नई दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस

14114 देहरादून सूबेदार गंज लिंक एक्सप्रेस

15006 देहरादून गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सपेस

15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस

14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस

14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा

14711 ऋषिकेश-श्रीगंगा नगर

04364 ऋषिकेश-हरिद्वार

13010 योग नगरी-ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस

04363 हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर

25014 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर

04349 मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर

04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर

14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस

ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

12056 देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12055 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस

12037 कोटद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस

12038 दिल्ली-कोटद्वार एक्सप्रेस

25035 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर

25036 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर

15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस

04350 दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर

04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर

मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग किया गया बहाल

बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी और पेड़ गिर जाने की वजह से रेल संचालन कई घंटे बाधित रहा। रेलवे टीमों ने रेलवे ट्रैक को साफ करने के बाद रेल संचालन शुरू कराया। मंडल के लक्सर यार्ड में भारी जलभराव के कारण बाधित मुरादाबाद-सहारनपुर मार्ग को बृहस्पतिवार सुबह 09:10 बजे रेल संचालन के लिए हरी झंडी दी गई।

रुड़की-हरिद्वार रेल मार्ग सुबह 11:30 बजे रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद संचालन के लिए अनुमति दी। हरिद्वार- देहरादून रेलखंड पर पानी आने की वजह से सुबह 04:10 बजे बंद कर दिया गया। मोतीचूर के निकट भरी बारिश से भूस्खलन के कारण रेल मार्ग बाधित है।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा

मंडल के बरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकाल तख्त ट्रेन को बरेली में रोक दिया गया था। करीब दो घंटे बाद भी ट्रेन रवाना नहीं की गई तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर रेल यात्री मौके पर पहुंच गए और जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी बुला लिए गए। काफी समझाने के बाद भी यात्री शांत नहीं हुए। इसके बाद रेल ट्रैक साफ होने के बाद करीब दो घंटे बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *