मुरादाबाद। जोन में पूर्व मंत्री आजम खान के अलावा आयकर की जांच के दौरान 1753 करोड़ की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में 600 से अधिक लोगों की जांच करने के लिए आयकर टीमें काम कर रही है।
जोन के आयकर दाताओं की जांच करने के लिए कागजात प्रदेश के बाहर की टीमों को भेजे गए थे। इस मामले में आयकर आईटी विभाग की टीम ने 600 से अधिक लोगों के खातों की गड़बड़ी पकड़ी है। आईटी ने मार्च 23 तक 1612 करोड़ की गड़बड़ी की गोपनीय सूची मुरादाबाद जोन को भेज दी है। इसी प्रकार अप्रैल से अगस्त तक 141.68 करोड़ की गड़बड़ी प्रकाश में आई है। इस मामले में आयकर की टीमें बड़ी कंपनियों के करदाताओं के खातों की जांच कर रही हैं। आयकर अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद सभी लोगों को नोटिस भेजा जाएगा।
नोटिस का जवाब आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। वर्तमान समय में जोन में आयकर दाताओं की संख्या लगभग तीन लाख 88 हजार है। 2022-23 में आयकर ने मुरादाबाद जोन को 780 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। आयकर अधिकारियों का कहना है कि जांच होने के बाद लक्ष्य से अधिक पैसे जमा होने की उम्मीद है। जोन में संयुक्त आयुक्त की तैनाती नहीं होने के कारण अन्य अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं।
पहले भी दस हजार से अधिक लोग हो चुके हैं डिफाल्टर
आयकर विभाग का दस हजार से अधिक लोगों पर 104468 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें तीन करोड़ से अधिक के 346 बकाएदार हैं। जांच में आया कि एक दशक के दौरान कई कंपनियां आयकर जमा किए बगैर बंद हो गई। इधर आयकर की पेनाल्टी बढ़ती गई। आयकर विभाग बंद कंपनियों के मालिकों को कई बार नोटिस जारी कर चुका है।