Moradabad News: मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चुनी गई टीम

Moradabad News: मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चुनी गई टीम


Moradabad News:मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चुनी गई टीम – Team Selected For Divisional Level Karate Competition – Moradabad News








































Team selected for divisional level karate competition





मुरादाबाद। जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। इसमें मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया।

अंडर 14 बालक वर्ग में विवेक, नैतिक, तरुण, आर्यन राय, अध्यांश गुप्ता, प्रज्वल राय, लविश नागर, फैसल खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। अंडर-17 बालक वर्ग में वैभव, आशीष प्रजापति, रोहित, गुलाम वारिस, निक्की, समीर रहमान, अमृत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में कार्तिक कुमार, वैभव और ध्रुव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। अंडर-14 बालिका वर्ग में दिव्या, साक्षी गौतम, यतिष्का ने गोल्ड मेडल जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में रिया, सुंदरी, तनीषा ने गोल्ड मेडल जीते। अंडर-19 बालिका वर्ग में निशा पासी, तन्वी, भारती कुमारी ने बाजी मारी। यह खिलाड़ी 11 सितंबर 2023 को संभल में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

प्रतियोगिता के संयोजक पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज व लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर कॉलेज रहे। उद्घाटन प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार, विमलेश कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया। प्रतियोगिता में पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, लक्ष्मी नारायण कन्या इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, केसीएम इंटर कॉलेज, ग्रीन मीडोज स्कूल, स्वरूपी देवी इंटर कॉलेज बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन में जनपदीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर, चयनकर्ता मनोज कुमार, सरिता, संगीता चौधरी, जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव आशय वर्मा का सहयोग रहा।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited









X

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप













Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *