मुरादाबाद। हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक और बालिका वर्ग में रोमांचक मैच खेले गए। ज्यादातर वर्गों में मुरादाबाद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद आजम आदि ने किया। अंडर 14 सब जूनियर बालक में अमरोहा के आरिस, संभल में रुद्र, मुरादाबाद के हार्दिक कौशिक, संभल के देव वाष्र्णेय, मुरादाबाद के पार्थ कुमार सैनी, संभल के केशव, संभल के प्रग्यान गर्ग को पहला स्थान मिला। अंडर 17 जूनियर वर्ग में मुरादाबाद के यश सैनी, संभल के ऋषभ, मुरादाबाद के हेमंत चौहान, रितिक सिंह, कार्तिक, अमरोहा के सुहेल रजा, मुरादाबाद के अबुजर विजेता रहे। मुरादाबाद के वंश कुमार, विराट गुप्ता, अभिकांश चौधरी को पहला स्थान मिला।
अंडर 19 सीनियर वर्ग बालक में संभल के जुबैर मलिक, मुरादाबाद के अविरल राय, अभिषेक दिवाकर, जीशान, स्पर्श सिंह, सुधाकर चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, अर्नव अनिल, वैभव चौधरी को पहला स्थान मिला। अंडर 14 सब जूनियर बालिका में अमरोहा की तनीषा, मुरादाबाद की दानिया नासिर, सुहानी राय, आराध्या धारीवाल, संभल की बसंती, आयुषी सागर, रामपुर की उजमा को पहला स्थान मिला।
अंडर 17 जूनियर बालिका में संभल की ओजस्वी, मुरादाबाद की आकृति, सिदरा अली, आहना सिंह, तूबा, हैप्पी को पहला स्थान मिला। रामपुर की आफरीन, संभल की पलक, तराना जहां प्रथम रहीं। अंडर 19 सीनियर बालिका वर्ग में मुरादाबाद की खुशी गुप्ता, दीक्षा चौहान, नंदिनी दिवाकर को पहला स्थान मिला। संभल की खुशी मीना, मुस्कान, रजनी, मोहिनी यादव, चंचल, पायल यादव प्रथम स्थान पर रहीं।