Moradabad News: मंडी स्टाल पर 30 मिनट में बिक गया 60 किलो टमाटर

Moradabad News: मंडी स्टाल पर 30 मिनट में बिक गया 60 किलो टमाटर


मुरादाबाद।

टमाटर के भाव को नियंत्रित करने के लिए मंडी प्रशासन यहां लगातार तीन दिन से प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को भी मंडी समिति प्रशासन की ओर से 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल पर सिर्फ 30 मिनट में ही 60 किलो टमाटर बिक गए। सस्ता टमाटर खरीदरने के लिए लोगों ने लाइन लगाकर टमाटर खरीदा।

थोक मंडी में टमाटर के भाव में हल्की कमी देखने को मिली। मंडी समिति में टमाटर की आवक में भी बढ़ोतरी हुई। करीब 200 क्रेट टमाटर यहां थोक मंडी में आया। जबकि जिले में 6000 क्रेट और सिर्फ मुरादाबाद शहर में ही 500 क्रेट टमाटर की डिमांड है। थोक मंडी में मध्यम श्रेणी का टमाटर 150 रुपये से लेकर 170 रुपये तक तथा उच्च कोटि का टमाटर 180 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो तक बिका। फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने मध्यम श्रेणी का टमाटर 180 रुपये से 200 रुपये किलो तक तथा उच्च कोटि का टमाटर 200 रुपये से 220 रुपये प्रति किलो तक बेचा।

राशन की दुकान जैसे लाइन लगा खरीदा टमाटर

शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से स्टाल लगवाकर 100 रुपये किलो की दर से टमाटर बिकवाने का काम कर रहा है। शुक्रवार भी मंडी सचिव ज्योति चौधरी के निर्देशन में मंडी निरीक्षक महादेवी की देखरेख में मंडी गेट के पास बैनर लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से 60 किलो टमाटर बेचा गया। मंडी प्रशासन के स्टाल लगाते ही वहां काफी लोग पहुंच गए। सभी पहले टमाटर खरीदने के चक्कर में धक्कामुक्की करने लगे। इस पर मंडी प्रशासन को उनकी लाइन लगवानी पड़ी। जिसके बाद लोगों ने लाइन में लग कर टमाटर खरीदा। किसी भी व्यक्ति को एक किलो से अधिक टमाटर नहीं दिया गया, लेकिन इसके बाद भी 60 किलो टमाटर 30 मिनट में बिक गया। इससे लाइन में लगे करीब दस लोगों का नंबर आने से पहले ही मंडी प्रशासन का टमाटर खत्म हो गया। जिन्हें सस्ते दर पर टमाटर मिल गया वह मंडी प्रशासन के प्रयास से खुश नजर आए।

– मंडी प्रशासन द्वारा 100 रुपये प्रति किलो से टमाटर बिकवाने की जानकारी पर टमाटर खरीदने आया था। एक किलो टमाटर खरीदा है। बाहर फुटकर दुकानों पर 200 से 250 रुपये प्रति किलो की दर तक टमाटर बिक रहा है। इतना महंगा टमाटर खरीद कर खाना आम लोगों के बस के बाहर की बात है। थोड़े लोगों को ही सस्ता टमाटर मिल सका, लेकिन मंडी प्रशासन का यह प्रयास ठीक है। – राजीव, लाइनपार

-टमाटर के भाव 200 रुपये से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आम आदमी के बस की बात इसे खरीदकर खाने की नहीं है। मैंने लाइन में लग कर एक किलो टमाटर 100 रुपये में खरीदा है। मंडी प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है, लेकिन यह तभी सार्थक साबित होगा जब शहर की फुटकर दुकानों पर टमाटर के भाव कम हों। -अमित ठाकुर, मझोला

– मंडी समिति में शुक्रवार 200 क्रेट टमाटर आया है। थोक मंडी में उच्चकोटि का टमाटर 180 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक बिका। मंडी प्रशासन के आग्रह पर 60 किलो टमाटर 100 प्रति किलो की दर से बिकवाने का काम किया है। देहरादून, हिमाचल से टमाटर आ रहा है। वह भी काफी कम मात्रा में। इसी वजह से इसकी शार्टेज बनी हुई है। – प्रीतम सिंह सैनी, अध्यक्ष फल-सब्जी विक्रेता कल्याण समिति

– मंडी समिति में हिमाचल और देहरादून से बहुत कम मात्रा में टमाटर आ रहा है। इसके कारण टमाटर के भाव बढ़े हुए हैं। शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से बैनर और स्टाल लगाकर लगातार तीसरे दिन 100 रुपये किलो की दर से 60 किलो टमाटर बिकवाया गया है। थोक मंडी में उच्चा कोटि का टमाटर 180 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो तथा मध्यम श्रेणी का टमाटर 150 रुपये से 170 रुपये प्रति किलो तक बिका है। -महादेवी, मंडी निरीक्षक



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *