मुरादाबाद। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच गए थे। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर माता रानी की पूजा अर्चना की। घरों पर कलश स्थापना कर व्रत व उपवास किया गया। महिला संकीर्तन मंडलों की ओर से मातारानी का गुणगान किया गया।
हवन-पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। मंदिरों के अलावा घरों में भी कलश स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने कलश के ऊपर लाल चुनरी में नारियल लपेटकर रखा। उसके बाद पूजा सामग्री, मिठाई, फूल और फलों से विधि पूर्वक मातारानी का पूजन किया। घरों में पूजन के बाद श्रद्धालु मंदिरों में पूजा के लिए पहुंचे। लालबाग स्थित काली माता मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। रंग-बिरंगी झालरों से भव्य सजावट के साथ सेवादारों ने फूल, फल और नारियल से विशेष द्वार बनाया था। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा गया था। मुख्य द्वार से लेकर अंदर परिसर तक लोहे की रेलिंग लगाई गई थी। इसमें लाइनों में लगकर श्रद्धालु मातारानी के दरबार तक पहुंचे।
मनोकामना श्री हनुमान मंदिर में सुबह हवन-पूजन किया गया। शाम को महिला संकीर्तन मंडल की ओर से मातारानी का कीर्तन किया गया। रामगंगा विहार स्थित श्री शिव हरि मंदिर में पंडित नारायण शास्त्री ने कलश स्थापना करवाई और मातारानी का पूजन करवाया। महिला श्रद्धालुओं ने मातारानी को सोलह श्रृंगार चढ़ाए। इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, माता मंदिर लाइनपार, राधा-कृष्ण मंदिर सिविल लाइंस, श्री गीता ज्ञान मंदिर, दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड, दुर्गा मंदिर बुध बाजार आदि में भी मां दुर्गा की पूजा की गई और भजन-कीर्तन का दौर चला।