मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार मझोला चौक स्थित शिव मंदिर में मंगलवार देर रात शरारती तत्वों ने मूर्तियां खंडित कर दीं। बुधवार सुबह महिलाएं पूजा करने पहुंची घटना की जानकारी हो पाई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बाइक सवार दो लोग मंदिर में जाते और बाहर आते दिखाई दिए।
पुजारी राजू ने बताया कि मंगलवार रात पूजा पाठ करने के बाद उन्होंने मंदिर के गेट बंद करा दिए थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे मोहल्ले की महिलाएं पूजा करने पहुंची। उन्होंने देखा कि पीपल के पेड़ के नीचे रखी मूर्तियां खंडित हैं। इसके अलावा गमले भी टूटे पड़े हैं। मंदिर के अंदर का गेट भी टूटा पड़ा था। इसके अलावा दानपात्र को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। महिलाओं की सूचना पर पुजारी और उनके भाई व मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मंदिर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिससे पता चला कि मंगलवार की रात 2:57 बजे बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। इसी बीच एक युवक बाइक से उतरा और मंदिर की तरफ जाता दिखाई दिया। इसी दौरान मोहल्ले का चौकीदार भी वीडियो में दिख रहा है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है।