मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मंदिर में मूर्ति खंडित कर दी गई। इस घटना को लेकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा कर शांत कराया।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र में प्राचीन कहारो वाला मंदिर स्थित है। शनिवार शाम मंदिर में मूर्ति खंडित देखी गई। लोग मंदिर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र के लोगों ने किसी असामाजिक तत्व द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। हालांकि कैमरों से कुछ भी पता नहीं चल सका। एसओ मुगलपुरा अमित कुमार ने बताया कि कहारों वाला मंदिर में एक मूर्ति को लेकर कुछ लोग एकत्रित हुए थे। मौके पर लोगों को शांत करा दिया गया। हो सकता है बंदरों के उछलकूद से मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।