मुरादाबाद। मरीज की शिकायत पर ड्रग निरीक्षकों की टीम ने गांधीनगर स्थित देवीशा प्लास्टिक सर्जरी सेंटर में बुधवार की रात छापा मार दिया। जांच के दौरान डॉक्टर लाइसेंस और दवाओं के खरीद बिक्री के कागजात नहीं दिखा सके। ड्रग निरीक्षकों की टीम ने प्लास्टिक सेंटर का दवाखाना सील कर दो इंजेक्शन और एक क्रीम का सैंपल लिया।
जिले के एक उच्चाधिकारी को मरीज ने देवीशा प्लास्टिक सर्जरी सेंटर के बारे में शिकायत की। बताया कि सेंटर के डॉक्टर पीएम त्यागी ने उसे एक दवा लिखी थी लेकिन दवा बाजार में नहीं मिली। दवाएं सिर्फ प्लास्टिक सर्जरी सेंटर में मौजूद थीं। दवाएं देने के बाद डॉक्टर मरीज को रसीद नहीं दी। इस मामले में सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर टीम में शामिल ड्रग निरीक्षक मुकेश जैन और उर्मिला वर्मा ने रात में प्लास्टिक सेंटर में छापा मार दिया।
सेंटर के दवाखाने में 15 प्रकार की दवाएं मौजूद थी। इस मामले में ड्रग निरीक्षक मुकेश जैन ने डॉक्टर से लाइसेंस और दवाओं के खरीद बिक्री के कागजात मांगे। ड्रग निरीक्षक का कहना था कि डॉक्टर कोई कागजात दिखा नहीं सके।
इसी कारण उनके दवाखाना को सील किया गया है। दवाओं में दो इंजेक्शन और एक क्रीम का सेंपल लिया गया है। अभी इस मामले में देर रात तक जांच कार्य जारी रहा। सपा के प्रदेश सचिव फिरासत हुसैन गामा ने पुष्टि किया कि दवा खरीदने के बाद उसने ही शिकायत की थी।