मुरादाबाद।
अमर उजाला व ब्लाइंड पैरा नॉर्मल जूडो संस्था की ओर से जनपद स्तरीय महिला जूडो लीग का आयोजन रविवार को होगा। दोपहर एक बजे से मुकाबले शुरू होंगे और शाम 5:30 बजे तक चलेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन करेंगी। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब 150 महिला खिलाड़ी जुटेंगी।
यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में खेली जाएगी। आयोजन हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में होगा। इस मंच पर जुडोका अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। हर वर्ग में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा हर वर्ग के ओवर ऑल चैंपियन को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की जाएगी। ब्लाइंड पैरा नॉर्मल जूडो संस्था के सचिव सुहैल व अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहेगा। प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि सम्मानित करेंगे। खेल निदेशालय व यूपी जूडो एसोसिएशन की योजना के अनुसार इस तरह की प्रतियोगिता सिर्फ प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित होगी। इसमें मुरादाबाद भी शामिल है। इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता तक जाने का मौका मिलेगा।