मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग के तहत रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मिलेनियम क्रिकेट एकेडमी ने केजीके एकेडमी को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में स्प्रिंगफील्ड्स एकेडमी ने डीपीजीएस की टीम को 10 विकेट से मात दी। दोनों मुकाबले आईएफटीएम विश्वविद्यालय में खेले गए।
पहले मैच में केजीके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.1 ओवर में 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसमें विक्की ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। मिलेनियम के लिए गेंदबाजी में अमन नवाब ने तीन, मोमिन हुसैन, इकराम व मोहम्मद अमान ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलेनियम क्रिकेट एकेडमी ने 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। अहमद रजा ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली। केजीके की ओर से अनिकेत ने एक मात्र विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अमन नवाब को 500 रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
दूसरे मैच में डीपीजीएस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर टीम ने 115 रन बनाए। अमन खान ने सर्वधिक 50 व अब्दुल कादिर ने 19 रन बनाए। स्प्रिंगफील्ड्स के लिए साहिल ने तीन व गोविंद वोहरा ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्प्रिंगफील्ड्स की टीम ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। टीम के लिए गोविंद वोहरा ने नाबाद 57 रन ठोके। दूसरे छोर से अंश यादव भी नाबाद 53 रन की पारी खोली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आईपीएल खिलाड़ी मोहसिन खान ने गोविंद वोहरा को सौंपा।
मैच के दौरान यूपीसीए के अंपायर सतेंद्र कुमार व शमशाद अल्वी रहे। ऑनलाइन स्कोरर जेपी सिंह व ऑफलाइन स्कोरर शिवम सिंह रहे। पूर्व रणजी खिलाड़ी व डीएसए सचिव विजय गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, आईएफटीएम के वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल, खेल निदेशक वैभव त्रिवेदी, कपिल, मोहम्मद हसीन, जमाल अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अनवर, सतपाल यादव आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।