मुरादाबाद। रंग बिरंगी लाइट, मोबाइल की चमकती फ्लैश और फूलों की महक से वातावरण श्रद्धालुओं को रोमांचित कर रहा था। हर कोई बाबा श्याम के दर्शन करने को लालायित था। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं, क्या पुरुष हर कोई बाबा श्याम की भक्ति में झूम रहा था। लाइनों में लगकर सभी श्रद्धालुओं ने हारे के सहारे बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा का दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया। गुलाब के फूलों की बारिश की गई। गले में गुलाबी साफा, गुलाबी और पीले रंग को पोशाक पहने हुए बाबा के भक्त भक्ति में सराबोर थे। अवसर था श्री श्याम भव्य संकीर्तन महोत्सव का।
शुक्रवार की शाम मुरादाबाद में खाटू श्याम के नाम रही। बुद्धि विहार स्थित सेंट मैरी स्कूल के पीछे मैदान में खाटू वाले श्याम का दरबार फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्री राम दरबार, राधा कृष्ण दरबार, शिव परिवार का दरबार भी मन मोह रहा था। श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ की वजह से पूरे परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। बैरीकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था की गई थी। खाटू बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंच पर जब भजन सम्राट कन्हैया मित्तल पहुंचे तो पूरा वातावरण जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजने लगा। उन्होंने भगवान श्री गणेश, हनुमान जी और आदि शक्ति का आह्वान कर शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि इस वक्त मुरादाबाद में भक्ति की जो हवा बह रही है, वही हवा खाटू श्याम में भी बह रही है। उन्होंने ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय बोलो, आज ताली नहीं डमरू बजाएंगे भजन से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सनातन धर्म और गो-माता का जयकारा लगवाया। कन्हैया मित्तल ने श्रद्धालुओं से कहा कि हमारे पूर्वजों ने तमाम संघर्ष किए, लेकिन दूसरा धर्म नहीं अपनाया। इसलिए अब हमारा फर्ज है कि हम अपने सनातन धर्म की रक्षा करें। गुड मॉर्निंग और गुड ईवनिंग के बजाय राम-राम बोलें। उन्होंने कहा कि हम दूसरे धर्मों का सम्मान करते हैं। सभी धर्म बराबर हैं। हम यही चाहते हैं कि किसी को कम मत आंको लेकिन कोई आपके धर्म को कमतर समझे तो उसे अपने धर्म को कम मत समझने दीजिए।
साथ में साक्षी अग्रवाल जयपुर से, मंच संचालक मास्टर भगवान दीक्षित, ओमेन्द्र सिंह महंत मनोना धाम, मोहित शास्त्री महंत चुलकाना धाम भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, डाॅ. विशेष गुप्ता, डाॅ. रोहित अग्रवाल, डाॅ. गौरव कुमार, आशुतोष गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, डाॅ. अंतरिक्ष अग्रवाल, विजय गुप्ता, पंकज सक्सेना, मनोज गुप्ता, सचिन अग्रवाल, ऋषभ गुप्ता, लक्ष्य मदान, उदित सिंघल, अमन अरोरा, दिव्यांशु पाल, अनमोल गुप्ता, गौतम पाल, पारस सिक्का, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मंदिरों में हनुमान चालीसा पढ़ें युवा
उन्होंने कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। कन्हैया मित्तल ने हनुमान चालीसा खुद याद करने, बच्चों को करवाने और मंदिरों में भी दस-दस युवाओं की टोली बनाकर हनुमान चालीसा पाठ करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो मंदिर बनें हैं, हम उनको ही सजाएं।
रामपुर के विधायक ने दिया तोरणद्वार बनवाने का आश्वासन
कन्हैया लाल ने कहा कि मुरादाबाद में तोरणद्वार बनना चाहिए, जिससे पता चल सके कि यहां पर बाबा श्याम के भक्त रहते हैं। मंच पर जब रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना पहुंचे तो उनसे तोरणद्वार बनवाने को कहा। इस पर आकाश सक्सेना ने मुरादाबाद में तोरणद्वार बनाने का आश्वासन दिया।
एक के बाद एक भजनों से बांधा समां
कार्यक्रम में मांगे हे मां मुझे तेरी जरूरत है, ओम नमः शिवाय बोलो ओम नम: शिवाय, जय हो पितृ देवा, खाटू वाले श्याम कमाल हो गया, बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया, चढ़ गई है खुमारी तेरे नाम की, एक फूल गुलाब का लाया हूं बाबा तेरे अर्पण के लिए, मेरी झोली भर दीजिए श्याम बाबा मेरा काम कर दीजिए श्याम बाबा, मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है, कर्पूर गौरं करुणावतारं…हर हर शंभू, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते हैं लोग श्याम का दीवाना, हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की, हर घर में अब एक ही नारा गूंजेगा, भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा भजन गाए और इसके बाद जब उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी सुनाया तो श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमने लगे। उन्होंने हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए गीत गाकर देशभक्ति का समां बांध दिया।