मुरादाबाद। हरथला फुटबाल क्लब ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को किया। शाम चार बजे सभी 12 टीमें मैदान पर एकत्र हुईं और अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया। प्रतियोगिता का आगाज मुरादाबाद फुटबाल क्लब और पेंडेमिक यूनाइडेट के बीच रोमांचक मैच से हुआ। इसमें मुरादाबाद फुटबाल क्लब ने 6-0 से बड़ी जीत दर्ज की। मैच के हीरो चार गोल करने वाले मॉरिस रहे।
पेंडेमिक के खिलाड़ियों ने गोल करने और रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पहले मध्यांतर के सातवें मिनट पर मॉरिस ने पहला गोल किया तो पेंडेमिक के खिलाड़ी सतर्क हो गए। इसके बाद 14वें मिनट पर मुरादाबाद क्लब के खिलाड़ी मॉरिस ने दोबारा रक्षा पंक्ति कोे भेदते हुए गोल किया। इससे पेंडेमिक की टीम पर दबाव आ गया। मुरादाबाद फुटबाल क्लब के तेज तर्रार खिलाड़ी अमान नवाज ने 27वें और हैप्पी ने 30वें मिनट पर गोल दागकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। इस तरह पहले मध्यांतर में चार गोल हुए।
दूसरे मध्यांतर में शुरू से ही पेंडेमिक टीम के खिलाड़ियों के कंधे झुके हुए नजर आए। मुरादाबाद फुटबाल क्लब ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे मध्यांतर में दो गोल किए। इसमें 41वें मिनट में व 47वें मिनट में मॉरिस ने गोल किए। मुकाबले का समापन रेफरी की लंबी सीटी से हुआ। पहले ही मैच में मुरादाबाद फुटबाल क्लब की टीम ने अपनी लय का परिचय दे दिया है। अब शनिवार को प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच टीम सिरसी बनाम सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और दूसरा मैच हरथला बॉयज बनाम इंडियन बॉयज खेला जाएगा।
शुक्रवार को मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजेश मेहंदीरत्ता, मीनू अरोरा, शालू मंसूरी, डॉ. फिरासत, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल, माधुरी देवी, बलवंत सिंह पवार, हरथला फुटबाल क्लब के सचिव सुरेंद्र पेप्सी आदि मौजूद रहे।