मुरादाबाद। जिले के दोनों बस अड्डे पर दो एलईडी डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा। एलईडी डिस्पले लग जाने से बसों का समय जानने के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एलईडी लगाने के लिए उनके स्टैंड लगाए जा चुके हैं। एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
रेलवे की तरह ही मुरादाबाद जिले में स्थित दोनों बस अड्डों (मुरादाबाद और पीतलनगरी) पर इलेक्ट्रानिक एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। बस अड्डे पर एलईडी लग जाने से यात्रियों को बसों का समय जानने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एलईडी बोर्ड लगाने की तैयारियां चल रही हैं। एलईडी बोर्ड लगाने के संबंध में बुधवार को मुरादाबाद बस अड्डे पर रोडवेज के अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले महीने तक बस अड्डों पर एलईडी लगा दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि शासन से जल्द ही एलईडी डिस्पले बोर्ड मिलने की उम्मीद है। इस कार्य को करने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई हैं। मुरादाबाद जोन आरएम परवेज खान ने बताया कि एलईडी लग जाने से दोनों बस अड्डे से हर रोज अपने गंतव्य स्थान पर जाने वाले 30 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले के दोनों बस अड्डों पर अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
कौन सी बस कितनी होगी लेट, एलईडी पर पता चलेगा
-क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि अगर कोई बस लेट होती है, तो उसके लिए यात्रियों को बस के आने का इंतजार करना होगा यह सब एलईडी पर अपडेट चलती रहेगी। समय के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए नए अपडेट भी किए जा सकते हैं।