मुरादाबाद। बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी आने से मुरादाबाद-रामपुर के बीच रेल संचालन ठप हो गया। राज्यरानी एक्सप्रेस को बरेली में रोकना पड़ा। नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस को रामपुर से पहले चमरौआ स्टेशन पर रोकना पड़ा। जबकि सियालदह व गंगा सतलुज एक्सप्रेस चंदौसी होकर चलाई गईं।
इस अव्यवस्था से सैकड़ों रेलयात्रियों का सफर प्रभावित हुआ। तमाम लोग टिकट कंफर्म होने के बावजूद यात्रा नहीं कर सके। इसके बाद रेलवे काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने रिफंड लिया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो व यार्ड में जलभराव होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। कई ट्रेनें रोककर गुजारी गईं। हालांकि रेलवे ने पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था कर दी थी लेकिन लगातार बारिश होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जनसेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर दो घंटे देरी से पहुंची। सप्तक्रांति एक्सप्रेस 55 मिनट लेट, पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा 23 मिनट, जनसाधारण एक्सप्रेस दो घंटे 23 मिनट, डबल डेकर एक्सप्रेस दो घंटे, न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचीं। शाम चार बजे से देर साम सात बजे तक मुरादाबाद-रामपुर के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण मुरादाबाद-रामपुर रेलमार्ग पर यातायात बंद करना पड़ा। इसे सुचारू करने की कोशिश जारी है। रात में संचालन शुरू करा दिया जाएगा।