कांठ। थाने के सिपाही ने मेरठ क्षेत्र की रहने वाली युवती से फेसबुक पर जान-पहचान कर शादी का झांसा दे उसका यौन शोषण किया। कार्रवाई से बचने के लिए युवती से कोर्ट मैरिज भी कर ली। अब सिपाही युवती को अपने साथ नहीं रख रहा है और धमकियां दे रहा है।
मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र की युवती ने कांठ पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि कांठ थाने के सिपाही मोनू निवासी अहरोरा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर से उसकी फेसबुक पर बातचीत और जान-पहचान हुई थी। मोनू ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो जबरन उसका गर्भपात कराया।
इसके बाद उसने जब भी मोनू से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। जब पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई से बचने के लिए सिपाही ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी और यह कहते हुए उसे उसके घर छोड़ दिया था कि जल्द ही कमरे की व्यवस्था कर अपने साथ बुलाकर ले जाएगा। आरोप है कि अब वह उसे अपने साथ नहीं रख रहा है और मोबाइल से चैटिंग व कॉल कर धमकियां दे रहा है। युवती का आरोप है कि अब मोनू धोखाधड़ी कर दूसरी शादी भी कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर कांठ पुलिस ने इस मामले में सिपाही मोनू के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
15 दिन गैरहाजिर रहा सिपाही, अब पुलिस लाइन में
कांठ। युवती को शादी का झांसा दे यौन शोषण करने और कोर्ट मैरिज के बाद भी उसे अपने साथ न रखने के आरोपी सिपाही मोनू की कांठ थाने में तैनाती चल रही थी, लेकिन वह करीब 15 दिन तक थाने से गैरहाजिर रहा था। इसके बाद उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया। कांठ थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि सिपाही की पत्नी ने ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिपाही इस समय पुलिस लाइन मुरादाबाद में तैनात है।