कुंदरकी। मैनाठेर थाना क्षेत्र के गुरेर गांव में मेले में झूले से गिरकर कक्षा पांच के छात्र मोहम्मद आसिफ (13) की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने झूला बंद करा दिया।
गुरेर में हर साल रक्षाबंधन पर मेला लगता है। इस बार भी मेले में तमाम दुकानें लग रही हैं। झूले का संचालन मेले से पहले ही कर दिया गया है। सोमवार को गुरेर गांव निवासी तहसीन सलमानी का बेटा मोहम्मद आसिफ अपने साथियों के साथ झूला झूलने गया था। झूलते समय अचानक आसिफ झूले से गिर गया। झूले की गति काफी तेज थी। आसिफ गिरने के बाद जैसे ही उठकर खड़ा हुआ तभी उसका सिर झूले से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजन छात्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मैनाठेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पीड़ित परिवार ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने झूले का संचालन बंद करा दिया। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।