मुरादाबाद।
पुलिस ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने वाले युवक सचिन यादव की पत्नी समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सचिन के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की है। आरोप है कि आरोपियों के उत्पीड़न से तंग आकर सचिन ने आत्महत्या की थी।
मझोला थाना क्षेत्र बुद्धि विहार सेक्टर 6बी निवासी राजपाल सिंह यादव बदायूं के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके बड़े बेटे सचिन यादव उर्फ कुलदीप (31) की शादी इसी साल फरवरी में संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र अतरासी गांव निवासी ममता से हुई थी। छोटा बेटा नितिन यादव आर्मी है। सचिन ने बीएड कर लिया था और नौकरी की तैयारी कर रहा था। 20 सितंबर की रात सचिन ने मझोला थाना क्षेत्र में सिरकोई भूड़ के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में उसने पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि सचिन की पत्नी ममता कई बाद उसके साथ मारपीट कर चुकी थी। राजपाल ने बताया कि 6 जुलाई को वह शिकायत लेकर गए तो समधी महिपाल, बेटे मनोज, अनुज व राहुल ने गाली गलौच की और धमकी देकर भगा दिया था। 17 सितंबर को ममता का भाई राहुल बुद्धि विहार में आया और सचिन के साथ मारपीट की। इसके बाद ममता आलमारी का ताला तोड़कर सास के गहने निकालकर ले गई थी। इसके बाद से सचिन परेशान था। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सचिन की पत्नी ममता, ससुर महिपाल, साले मनोज, अनुज व राहुल और पत्नी की बड़ी बहन प्रीति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।