बछरायूं। थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर माफी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान के हवाले से बताया है कि युवक बीमारी से परेशान था। जबकि गांव में तरह तरह की चर्चा हैं।
गांव रहमापुर निवासी सुबोध (23) पुत्र सतवीर सिंह का शव बृहस्पतिवार की सुबह घर के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। युवक को फंदे से झूलता देखकर परिजनों की चीख निकल गई। उसे नीचे उतार कर नब्ज चेक की गई लेकिन वह दम तोड़ चुका था। युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी मिलने तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान के अनुसार मृतक सुबोध बीमारी से परेशान था। बीमारी से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया। संवाद