मुरादाबाद।
सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर लटक कर आत्महत्या की कोशिश की। सूचना मिलते ही यूपी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचा ली।
हिमगिरी काॅलोनी निवासी अनमोल(25) रेस्टोरेंट में फास्ट फूड बनाने का काम करता है। परिवार में पत्नी मुस्कान, तीन साल बेटा आरव और दूसरा बेटा ऋषभ नौ माह का है। बुधवार रात वह शराब पीकर घर लौटा था। कुछ देर घर में रुका और फिर से नशा करने लगा। पत्नी मुस्कान ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसके बाद उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और उन्होंने महिला को बचाया। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पत्नी के दुपट्टे को फंदा बनाकर फंदे पर लटकने लगा।
इसी दौरान पड़ोसी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी पांच मिनट के अंतराल में ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़कर अनमोल को फंदे से नीचे उतार कर लिया। इसके बाद अपने वाहन में रखकर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि अनमोल के परिवार के लोगों से बातचीत हुई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में अनमोल का उपचार चल रहा है।