मुरादाबाद। युवती की मौत के मामले में मझोला पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि एंबुलेंस चालक की टक्कर से बाइक सवार युवती के साथ युवक भी घायल हो गया था। हादसे के बाद एंबुलेंस लेकर चालक भाग निकला। पुलिस इस मामले में चालक की तलाश कर रही है।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मिलक मुहम्मदपुर बस्तौर निवासी कंचन 31 अगस्त की शाम युवक रिंकू के साथ बाइक से दिल्ली रोड पर जा रही थी। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवती कंचन और उसका साथी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कंचन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवती के पिता जागन ने मझोला पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने इस मामले में घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज से पता चला कि बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हुई एंबुलेंस कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल की थी। उसका नंबर यूपी 21बी एन 8757 बताया जा रहा है। पुलिस अब एंबुलेंस चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित तीन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दुर्घटना में चालक रिंकू की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है।