मुरादाबाद। एक मनचले ने फेंक आईडी से सिविल लाइंस क्षेत्र की युवती और उसके रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेजकर परेशान कर दिया। सिविल लाइंस पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।
हरथला चौकी क्षेत्र की युवती ने सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर बनी डीआईएसएचए 900 नाम की फेंक आईडी से उसकी फोटो पोस्ट की जा रही है। इस आईडी को चलाने वाला अज्ञात आरोपी युवती के दोस्तों और रिश्तेदारों के पास मैसेज भेज रहा है। आरोपी एक मोबाइल नंबर से युवती के व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। युवती ने इस संबंध में मई माह में साइबर सेल में शिकायत की थी, लेकिन साइबर सेल ने कुछ नहीं किया।
इसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर अज्ञात यूजर और मोबाइल नंबर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार मनचले को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। ब्यूरो