मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पशु कारोबारी पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़ित युवती ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि उसके पिता पशु पालते हैं। करीब आठ साल पहले लालबाग निवासी पशु कारोबारी उसके घर आया था। आरोपी ने उसके पिता के बारे में पूछताछ की थी तब उसके पिता कहीं बाहर गए थे। आरोपी ने युवती से कहा था कि वह पंजाब से भैंसे लेकर आया है। अगर उसके पिता को भैंसे खरीदनी हैं तो वह देखने आएं। कई और ग्राहक भी भैंसे खरीदने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। उसने युवती से कहा कि खुद चलकर भैंसे देख ले। फिर अपने पिता को भैंसे दिखा देना। आरोपी के झांसे में आकर युवती उसके साथ चली गई थी।
आरोप है कि भैंस दिखाने के बहाने आरोपी उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे कई साल से ब्लैकमेल कर रहा है। 10 जून की दोपहर आरोपी पीड़िता को धमका कर बुधबाजार स्थित होटल में ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कहीं शिकायत करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी हेमराज मीना ने मुगलपुरा थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।