मुरादाबाद।
तीन क्रिकेट मैचों की सीरीज में एमपीएस एकडेमी ने यूथ एकेडमी को 2-1 से हरा दिया है। शृंखला का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को एमपीएस के मैदान पर खेला गया। टॉस जीत कर यूथ एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 40 ओवर मैच में यूथ एकेडमी की टीम 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इसमें रिहान ने सर्वाधिक 34 व कप्तान हरमीत ने 18 रन बनाए। एमपीएस की ओर से गेंदबाजी में नितिन व देव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि वहाब ने दो विकेट लिए। आसान लक्ष्य की पीछा करने उतरी एमपीएस की टीम 24.5 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसमें अयान व प्रत्यक्ष ने 20 रन का योगदान दिया। यूथ की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हरमीत ने तीन विकेट झटके। इस तरह एमपीएस ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। एमपीएस के ऑलराउंडर नितिन को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यूथ एकेडमी के अर्जुन सिंह व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एमपीएस के वहाब रहे। मैच के दौरान कोच मिर्जा दानिश, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद शरीफ, प्रदीप टंड, सौरभ कश्य, जय प्रकाश मौजूद रहे।