संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 21 Aug 2023 01:45 AM IST
अमरोहा। यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में मेरठ के राहुल कुमार ने यूपी श्री 2023 का खिताब जीता। जबकि सहारनपुर के विरम सिंह विष्ट बेस्ट मसल्समैन, बरेली के तस्लीम अंसारी मैन फिजिक्स, नोएडा के कुलदीप सिंह बेस्ट पोजर व रामपुर के गुलबेज खान ने मोस्ट इंप्रूव्ड बॉडी बिल्डर चुने गए।
शनिवार रात बिजनौर रोड स्थित एकेके इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित चैंपियनशिप में 22 जिलों के बॉडी बिल्डर हिस्सा लेने पहुंचे। मुजफ्फरनगर से आईं एथलीट किंजा खान व नौगावां सादात से आए सबसे छोटे कद के बॉडी बिल्डर ने अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन कर दर्शकों की प्रशंसा हासिल की। इसके बाद अलग-अलग वेट ग्रुप में म्यूजिक के साथ बॉडी बिल्डर्स की पोजिंग का सिलसिला शुरू हुआ। ओवरऑल चैंपियनशिप में मेरठ के राहुल कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन से यूपी श्री 2023 का खिताब अपने नाम किया। सहारनपुर के विरम सिंह विष्ट बेस्ट मसल्समैन, बरेली के तस्लीम अंसारी मैन फिजिक्स, नोएडा के कुलदीप सिंह बेस्ट पोजर व रामपुर के गुलबेज खान ने मोस्ट इंप्रूव्ड बॉडी बिल्डर चुने गए। अल्ताफ अहमद, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, अलीम उद्दीन, डाॅ.मोहम्मद नोमान ने चैंपियनशिप में जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. नजमुन्नबी व जरनल सेकेटरी अल्ताफ अहमद ने संयुक्त रूप से किया।