Moradabad News: योगासन में पीएमएस स्कूल बना चैंपियन

Moradabad News: योगासन में पीएमएस स्कूल बना चैंपियन


Moradabad News:योगासन में पीएमएस स्कूल बना चैंपियन – Pms School Became Champion In Yogasana – Moradabad News







































PMS school became champion in Yogasana






मुरादाबाद। दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में लगातार बेहतरीन प्रस्तुतियों के बाद बृहस्पतिवार को परिणाम घोषित किए गए। पीएमएस स्कूल योगसन में जिला का चैंपियन बना। जबकि आरएसडी के खिलाड़ी अपने विद्यालय को द्वितीय और ग्रीन मीडोज के योग साधक अपने विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिलाने में कामयाब रहे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम शैलेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में सम्मानित जिले की दो बेटियों सारिका व कनिका ने मंच पर अपने प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर महिला न पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर व रिदमिक योगासन पेयर कैटेगरी में प्रस्तुति दी। तकरीबन 108 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक देकर नवाजा गया। विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

प्रतियोगिता में सेंट मेरी, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, आरएसडी एकेडमी, एसएस चिल्ड्रन, ग्रीन मीडोज, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, पीएमएस स्कूल, आर्यंस इंटरनेशनल, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, सेंट मीरा, भारत योग एकेडमी, हिंदू कॉलेज आदि के योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर अतिथियों में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता, डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे, अनिल कुमार, सीए अजीत अग्रवाल, डॉ. अजय पाठक, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जीपीएस के निदेशक चंद्रकांत सरन, केपीएस विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य माला पाठक रहीं। संगठन के स्टेट ऑब्जर्वर अमित गर्ग, सचिव महेंद्र सिंह बिश्नोई, अध्यक्ष खिलेंद्र सिंह व पदाधिकारी मौजूद रहे।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *