मुरादाबाद।
कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली कोचिंग सेंटर संचालिका का मोबाइल हैक कर आरोपी ने फोटो चोरी कर लिए। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे दो लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने रुपये नहीं दिए तो आरोपी ने उनके साथी टीचर, परिजन और परिचितों को फोटो भेज दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह अपने घर में की कोचिंग सेंटर चलाती हैं। इससे पहले वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थीं। इस कॉलेज में ही ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रहने वाले एक टीचर भी पढ़ाते थे। जिस कारण दोनों के बीच घरेलू संबंध हो गए थे। किसी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और मोबाइल में सेव फोटो और डाटा चोरी कर लिया। 25 अगस्त को पीड़िता के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उनके और उनके साथी टीचर के एक साथ के फोटो उसने मोबाइल से चोरी कर लिए है।
आरोपी ने दोनों के कुछ फोटो और निजी जानकारी भी व्हाट्सएप पर शेयर की। इसके बाद आरोपी ने चैटिंग और फोन कॉल के जरिए धमकी दी कि ये फोटो वायरल करके तुम दोनों की जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। आरोप है कि आरोपी ने दो लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने आरोपी को रुपये नहीं दिए तो उसने फोटो पीड़िता के चाचा, चचेरे भाई और साथी टीचर को व्हाट्सएप कर दिए। पीड़ित कोचिंग सेंटर संचालिका और उनके साथी टीचर को जान से मारने की धमकी दी है। सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।