मूंढापांडे। बदमाशों ने रसूलपुर नगरी में शनिवार की रात किसान परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर नगदी और जेवरात सहित करीब एक लाख का सामान लूटकर चंपत हो गए। मूंढापांडे पुलिस मौके का मुआयना कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
रसूलपुर नगरी निवासी किसान सत्यपाल सिंह की पत्नी विमलेश, सास सुनीता बच्चों के साथ एक बरामदे में सो रहे थे। शनिवार की रात करीब 12:30 बजे तीन बदमाश बगैर गेट के दरवाजे से घर में घुस गए। बदमाशों ने बरामदे में टार्च रोशनी मुंह पर जलाकर सत्यपाल को जगाया। इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए। तमंचे से लैस एक बदमाश किसान की रखवाली कर रहा था। परिवार के अन्य सदस्यों को बदमाश शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। भयभीत किसान की पत्नी विमलेश के कानों से लुटेरे सोने के कुंडल उतरवा लिए। इसके बाद दो बदमाश कमरे में लूटपाट करने लगे। वे आलमारी में रखे पांच हजार रुपये, सास सुनीता की कुंडल, चांदी की पायल आदि सामान समेटने के बाद बदमाश परिवार को कमरे बंद कर चंपत हो गए। बदमाशों के जाने सत्यपाल ने खिड़की के रास्ते से बाहर निकल कर कमरे को खोला और परिजनों को मुक्त किया। शोर मचाने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे।
रात में लूट की सूचना मिलने ही रौंडा चौकी की पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने जंगल में बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। किसान सत्यपाल सिंह साला न होने के कारण ससुराल रसूलपुर नगरी में रहकर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि बदमाश करीब एक लाख माल ले गए हैं। थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है।