मुरादाबाद। बाजार गंज स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर का भव्य रूप से पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मंदिर एलेक्सा संचालित होगा। यहां किसी भक्त के बोलने पर तत्काल भजन सुनाई देने लगेगा।
श्री शिव मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने पर श्री सज्जन गिरी महाराज पंचदश जूना अखाड़ा महंत श्री काली माता मंदिर लालबाग का सभी व्यापारियों ने गुरहट्टी चौराहे पर स्वागत किया। महंत को मंदिर तक जयकारा लगाते हुए व्यापारी लेकर लाए। महंतजी ने फीता काटकर मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां 1000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में कई अकल्पनीय चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
इस मंदिर में राजस्थान से मंगाए गए ग्वालियर मिंट पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति और कल्पवृक्ष स्थापित है। इस मंदिर का बाहर का ऊपरी हिस्सा अयोध्या के राम मंदिर की तरह लाल पत्थर में नक्काशी के साथ लगाया गया है। बाजार गंज के व्यापारी मनीष गोयल ने बताया कि पिछले 81 हफ्तों से हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। जिस से ही प्रेरणा लेकर मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू किया था।