मुरादाबाद।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर मिठनपुर में तड़के चेकिंग करने पहुंचे बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई, ग्रामीणों ने तीन संविदा कर्मियों को पकड़ कर बैठा लिया। घबराए जेई ने पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे बाद में इनमें समझौता हो गया।
बुधवार की तड़के साढ़े तीन बजे रसूलपुर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता अरविंद कुमार गुप्त, एसडीओ बिजली निगम आठ दस संविदा कर्मियों को साथ लेकर छजलैट के गांव फूलपुर मिठ्ठनपुर में चेकिंग करने पहुंचे। इन्होंने गांव में पहुंचते ही केबिल काटने शुरू कर दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद चौधरी के सबमर्सिबल का केबिल भी काट दिया गया। आरोप है कि बिजली कर्मी बिना ग्रामीणों को जगाए एक ग्रामीण की छत पर भी चढ़ गए, कुछ कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के दरवाजे पीटे गए। जिस पर ग्रामीणों ने समझा कि गांव में बदमाश घुस आए हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका से एक दूसरे को फोन कर दिए, जिस पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की बढ़ती तादाद को देख जेई और एसडीओ वहां से निकल आए, लेकिन ग्रामीणों ने तीन संविदा कर्मियों को पकड़ कर बैठा लिया। जेई ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
पुलिस के पहुंचने पर बिजली कर्मियों को छोड़ा गया। इसके बाद ग्रामीण और बिजली कर्मी थाना छजलैट आए। ग्रामीणों का कहना था कि रात के साढ़े तीन बजे चुपचाप छतों पर चढ़ना, घरों में घुसना गलत था। चेकिंग करना था तो पहले गांव वालों को जगाकर विश्वास में लेना चाहिए था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जेई अरविंद कुमार गुप्त ने बताया कि एक ग्रामीण का केबिल गलती से कट गया था, गांव वालों को गलतफहमी हो गई थी, थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। अब किसी तरह की कोई बात नहीं है।