मुरादाबाद। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बिजली, फसल मुआवजा, गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं से जुड़ीं समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। डीएम ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं हैं उनकी सकारात्मक सोच के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और जो भी कार्रवाई की जाए उससे संबंधित को भी अवगत कराया जाए। उसकी प्रतिलिपि जिला कृषि अधिकारी को भी भेजे।
डीएम ने कहा कि किसानों का किसी भी तरह का उत्पीड़न न हो। विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली चोरी के मामलों में गहनता एवं निष्पक्षता के साथ जांच करें। उन्होंने गन्ना का भुगतान के संबंध में गन्ना मिल प्रबंधकों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। किसानों ने कहा कि एनएचएआई द्वारा रिंग रोड के लिए अधिग्रहण की जा रही भूमि के बैनामे ठीक प्रकार से कराएं जाएं। डीएम ने आश्वस्त किया कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नही होने दी जाएगी।
किसान ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अधिक चार्ज लगाया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसान दिवस में आने वाली समस्याओं को नोट कर उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कृषक बंधु लिखित में शिकायत फोन नंबर सहित दें, ताकि शिकायत के निस्तारण और उसके संबंध में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने किसानों की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनता से बेहतर संवाद बनाने एवं आपस में सामन्जस्य बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, एलडीएम, एआर को-आपरेटिव, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण, गन्ना, चकबंदी, मण्डी, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, शुगर मिल के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।
–