मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर पार्सल व मोटरसाइकिल पैकिंग का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है। यहां उपभोक्ताओं से पैकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है। रेलवे की ओर से मोटरसाइकिल पैकिंग के तय दाम 250 रुपये हैं। जबकि ठेकेदार के कर्मचारी 400 रुपये से कम नहीं लेते। इस तरह एक बाइक पर 150 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं।
और तो और रेट लिस्ट भी गायब कर दी गई। मुरादाबाद स्टेशन से हर दिन औसतन 20 मोटरसाइकिल भेजी जाती हैं और माह में 600। यानी एक माह में 90 हजार की अतिरिक्त वसूली जारी है।
जबकि पार्सल पैकेटों की संख्या हर दिन 100 से ज्यादा रहती है। पैकिंग की रसीद मांगने पर ठेकेदार या कर्मचारी कहते हैं कि इसकी रसीद नहीं मिलती। जो आप बुकिंग कराएंगे उसकी बिलटी दी जाएगी। अमर उजाला ने शनिवार व रविवार दो दिन इसकी पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। शनिवार को यूपी 67 एल 6799 नंबर की मोटरसाइकिल मुरादाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भेजने के लिए पैक कराई। ठेकेदार के कर्मचारी ने पैकिंग के लिए 400 रुपये लिए, जबकि तय मूल्य 250 है। गंतव्य तक पहुंचाने का शुल्क दो हजार रुपये बताया। जब रसीद मांगी गई तो कर्मचारियों को मजबूरन नियमानुसार 954 रुपये लेने पड़े।
दूसरा मामला रविवार का है। मुरादाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक स्कूटी भेजने के लिए स्टेशन ले जाई गई। पैकिंग करने वाले कर्मचारी ने पैकिंग शुल्क 400 रुपये बताया। इसके बाद बोला कि गंतव्य तक पहुंचाने के 2500 रुपये लगेंगे। इसमें बीमा आदि सब शामिल होगा। रेट लिस्ट के बारे में पूछने पर पार्सल कार्यालय में बैठे कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।
एसीएम ने की पूछताछ तो लगाई लिस्ट
रविवार शाम को जब मामला एसीएम नरेश सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक से पूछताछ की। इसके बाद कार्रवाई के डर से फौरन रेट लगा दी गई। इसका फोटो खींचकर भी अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजा गया। एसीएम ने सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि स्टाफ को ईमानदारी से काम करने के लिए कहा गया है।
यह है रेलवे द्वारा जारी पैकिंग शुल्क
मोटरसाइकिल व स्कूटर 250 रुपये
बुलेट मोटरसाइकिल 300 रुपये
आयरन नेम प्लेट 50 रुपये
छोटा कार्टन 50 रुपये
छोटा पॉली बंडल 15 रुपये प्रति वर्ग फीट
छोटा गनी बंडल 15 रुपये प्रति वर्ग फीट
बड़ा पॉली बंडल 10 रुपये प्रति वर्ग फीट
बड़ा गनी बंडल 10 रुपये प्रति वर्ग फीट
वुडेन केस 250 रुपये
वुडेन क्रिएट 200 रुपये
प्लास्टिक पट्टी पांच रुपये प्रति पट्टी