बिलारी (मुरादाबाद)।
सोनकपुर गांव के पास बने रेलवे अंडरपास में भरे बारिश के पानी में डूबकर दिव्यांग ब्रजेश (20) की मौत हो गई। दिव्यांग ट्राईसाइकिल से ननिहाल जा रहा था। ग्रामीणों ने ट्राईसाइकिल समेत दिव्यांग को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव बघी गोबर्धनपुर निवासी ब्रजेश पुत्र रमेश बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे ट्राईसाइकिल से थाना सोनकपुर के भूड़ावास गांव में मामा संतोष के घर जा रहा था। जब वह सोनकपुर गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास पास पहुंचा तो अंडरपास में भरे बारिश के पानी का अंदाजा नहीं लगा सका। ट्राईसाइकिल को अंडरपास से निकालने लगा, तो अंडरपास में भरे करीब पांच फीट पानी में वह डूबने लगा। इस दौरान अंडरपास के पास खड़े लोगों ने दिव्यांग को डूबते देखा तो शोर मचा दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने दिव्यांग ब्रजेश को ट्राईसाइकिल समेत पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मृतक के ननिहाल के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक ब्रजेश के परिवार में पिता रमेश और माता शारदा के अलावा पांच बहनें मुनेश, नीतू, मंजू, राखी और अनुराधा व एक भाई दानवीर है। ब्रजेश घर पर ही रहकर परिजनों के कामों में हाथ बंटाता था। वह अक्सर ट्राई साइकिल लेकर ननिहाल में आता-जाता था।