मुरादाबाद। रेलवे की लोको कॉलोनी व हरथला कॉलोनी में 34 सरकारी आवासों में अनधिकृत लोग रहते मिले। रेलकर्मियों की मिलीभगत से इन आवासों में बिजली-पानी के कनेक्शन भी चल रहे थे। आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर ये आवास खाली कराए।
रेलवे कॉलोनियों में मकान पर अनधिकृत लोगों के कब्जे का मुद्दा रेलकर्मचारी संगठन भी उठाते रहे हैं। पिछले दिनों लखनऊ में हुए हादसे के बाद रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। सरकारी आवासों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कराया जा रहा है। कई मकानों से लोगों ने खिड़की-दरवाजे तक निकाल लिए हैं और कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान इंजीनियरिंग विभाग से एसए सिद्दीकी, डीके गुप्ता व आरपीएफ से राजेश कुमार मीना, प्रियंका आदि मौजूद रहे।