मुरादाबाद। पंजाब में अलग-अलग रेलवे लाइन पर किसानों के बैठने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली पंजाब मेल, क्लोन, लोकनायक एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें बृहस्पतिवार को रद्द करनी पड़ीं। जबकि हिमगिरी, बेगमपुरा, जनसेवा, अकाल तख्त एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाना पड़ा। इससे हजारों रेलयात्रियों को परेशानी हुई।
बृहस्पतिवार को किसान अपनी मांगों को लेकर अलग अलग रेलखंड में ट्रैक पर बैठ गए। इससे ऋषिकेश, हावड़ा, बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी की ओर से आने वाली ट्रेनों का संचालन अस्त बिगड़ा रहा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली (13006) पंजाब मेल, (15212) लोकनायक, (14632) देहरादून एक्सप्रेस, (12414) पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (12054) हरिद्वार जनशताब्दी, (04652) क्लोन एक्सप्रेस, (14631) अमृतसर एक्सप्रेस और (14887) ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
(14610) हेमकुंट एक्सप्रेस जलंधर सिटी तक चलाई गई। कोलकाता जाने वाली (13152) सियालदह एक्सप्रेस पठानकोट-मुकेरियां-जलंधर-लोहियां खास-फिल्लौर-लुधियाना होकर चलाई गई। जबकि जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस लुधियाना- फिल्लौर-नकोदर-जलंधर सिटी होकर चलाई गई। (15933) अमृतसर एक्सप्रेस, (13307) किसान एक्सप्रेस को अंबाला में, (15211) लोकनायक एक्सप्रेस को धांदरी कलां में, (14609) हेमकुंट एक्सप्रेस को अंबाला में, (18103) जलियांवाला बाग व (12237) बेगमपुरा एक्सप्रेस को लुधियाना में रोक दिया गया। 29 सितंबर को (12318) अकाल तख्त व (13006) पंजाब मेल एक्सप्रेस लुधियाना से चलेंगी। (14618) जनसेवा एक्सप्रेस, (12408) कर्मभूमि एक्सप्रेस और (14712) श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस अंबाला से चलेंगी।