मुरादाबाद। मंडल के मुरादाबाद-चंदौसी-आंवला और आंवला-बबराला रेलखंड में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को एसीएम नरेश सिंह के नेतृत्व में टीईई स्टाफ ने तीन ट्रेनों चेकिंग की। बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वाले लोगों से किराया व जुर्माना वसूला। (12036) दिल्ली-टनकपुर जन शताब्दी, (14314) बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 04375 अलीगढ़-बरेली एक्सप्रेस में चेकिंग की गई।
बिना टिकट, अनधिकृत वेंडर व अनियमित यात्रा के कुल 92 केस पकड़े गए। इनसे 43,230 रुपये राजस्व वसूला गया। चेकिंग में टिकिट चेकिंग स्टाफ से मनीषा, सोनू, ओम प्रकाश, जसवंत सिंह, अरविंद कुमार, भीकम सिंह मौजूद रहे। इस अभियान में आरपीएफ के कृष्ण कुमार, सागर पंचोली एवं मुकेश कुमार का सहयोग रहा।